Madhuram Bhojanashala
आचार्य श्री महाश्रमण चातुर्मास
प्रवास व्यवस्था समिति (सूरत)
⌒⌒⌒⌒⌒⌒⌒⌒⌒⌒
अर्हम्
भोजनशाला समय सारिणी
सुबह का नास्ता : सुबह 07:00 से 09:00
सुबह का भोजन: दोपहर 11:00 से 01:30
चोविहार भोजन: सांय 05:00 से सूर्यास्त से 15 मिनिट पूर्व तक
--------------------------
गुरु दर्शनार्थ आनेवाले संघ एवं
वृहद ग्रुप अग्रिम सूचना देने हेतु.
सादर जय जिनेंद्र.
चातुर्मास के दौरान गुरु दर्शनार्थ आनेवाले संघ आयोजकों से निवेदन है कि कृपया आप आपके आगमन से पूर्व आगमन की तिथि, कुल सेवा दिन एवं कुल सेवार्थी संख्या की जानकारी मधुरम भोजनशाला के निम्न नंबर्स पर संपर्क कर हमें प्रदान करें ताकि समुचित व्यवस्था की जा सके एवं आपको किसी प्रकार की असुविधा न हो। सह धन्यवाद ।
संपर्क सूत्र
☏
लहरी लाल जी छात्रावत
9549381791
मन्नालाल जी बैद
9825112466.
विमल बोथरा
9825121825
━─────╮•╭─────━
आचार्य श्री महाश्रमण चातुर्मास प्रवास व्यवस्था समिति (सूरत)